आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग की मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
ओवर स्पीडिंग, स्टंट ड्राईविंग व नशे की हालत में वाहन चलाने वालो पर करें कड़ी कार्यवाही- आयुक्त
मेरठ। आयुक्त सभागार में मेरठ व गाजियाबाद सम्भाग की मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 ने शहर में ई-रिक्शा जोन बनाने, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने वालो तथा स्टंट ड्राईविंग करने वालों पर नियमानुसार कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हाईवे पर स्थानो को चिन्हित कर साईन बोर्ड तथा वाहनो पर रिफ्लेक्टर लगाये जाये। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि रिफ्लेक्टर लगाये जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि निराश्रित गौवंश सडक पर न घूमे इसके लिए अभियान चलाया जाये।
बैठक में सडक दुर्घटना की स्थिति में एम्बुलेंस रिस्पोन्स टाईम, संभाग स्तर पर दुर्घटनाओ की समीक्षा, चिन्हित ब्लैक स्पोट एवं सुधार हेतु कृत कार्यवाही, सडक सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न अपराधो (सीट बैल्ट, हेल्मेट, नशे की हालत में किये गये चालान आदि) में प्रवर्तन दलो द्वारा कृत कार्यवाही, लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही, जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृत कार्यवाही, मेडिकल एक्शन प्लॉन/एम्बुलेंस/ट्रामा केयर सेंटर की स्थिति की मंडलीय समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में करायी जा रही है।
आगामी कार्य योजना एवं प्रस्ताव के अंतर्गत उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम के चालको के नेत्र/स्वास्थ्य जांच/ड्रंकन ड्राईविंग की जांच, गन्ना मिलो/मंडी समितियो में अभियानात्मक रूप से वाहनो पर रिफ्लेक्टिव लगाया जाना, एनएचएआई द्वारा अवैध कटो को बंद किया जाना, सरकारी विभागो में कार्यरत वाहनो के चालको का नेत्र परीक्षण/स्वास्थ्य जांच आदि बिन्दु आयुक्त महोदया के समक्ष रखे गये।
इस अवसर पर एआरटीओ मेरठ कुलदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात मेरठ राघवेन्द्र कुमार मिश्रा सहित मेरठ व गाजियाबाद संभाग के अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।