मेरठ
Trending

आनंदा डेयरी लिमिटेड खैरपुर खैराबाद पिलखुआ स्थित प्लांट में आनंदा फाउंडर्स डे समारोह पर भगवान कृष्ण की पूजा

फाउंडर्स डे पर फूड कोर्ट सहित कुछ प्रोडक्ट जैसे हर्बल पनीर , जल जीरा ड्रिंक ,पाइनएप्पल व्हे ड्रिंक , राइस खीर आदि उत्पादों का उद्घाटन माननीय श्री नरेंद्र कश्यप जी स्वतंत्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, भाजपा जिलाअध्यक्ष उमेश राणा जी ,माननीय विधायक हापुड़ श्री विजयपाल जी , भारतीय स्टेट बैंक मेरठ के उपमहाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप द्वारा फीता काट कर किया गया

हापुड़। जनपद हापुड़ के पिलखुवा मे इस्कॉन मंदिर परिवार द्वारा कीर्तन करके बड़े हर्षोल्लास मनाया गया । फाउंडर्स डे पर फूड कोर्ट सहित कुछ प्रोडक्ट जैसे हर्बल पनीर , जल जीरा ड्रिंक ,पाइनएप्पल व्हे ड्रिंक , राइस खीर आदि उत्पादों का उद्घाटन माननीय श्री नरेंद्र कश्यप जी स्वतंत्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, भाजपा जिलाअध्यक्ष उमेश राणा जी ,माननीय विधायक हापुड़ श्री विजयपाल जी , भारतीय स्टेट बैंक मेरठ के उपमहाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप द्वारा फीता काट कर किया गया । सभी अतिथि गणों ने प्लांट का भ्रमण किया। सभी अतिथि गणों ने अपने अपने विचार रखें । आनंदा चेयरमैन श्री राधेश्याम दीक्षित ने अतिथियों को शॉल उड़ाकर और आनंदा का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आनंदा चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित ने बताया यह फूड कोर्ट सुसज्जित आधुनिक सुविधाओं सहित एवम भारतीय खाद सुरक्षा एवम मानक प्राधिकरण के अंतर्गत eat right campus बनाया गया है । फूड कोर्ट मैं हाइजेनिक खाना बनाया जाएगा और कंपनी वर्कर सहित सभी को हाइजेनिक खाना मिलेगा। आनंदा के सभी प्रोडक्ट बिना हाथ के छुए हाइजेनिक तरीके से बनाए जा रहे हैं। पूरे उत्तर भारत में आनंदा की 5 फैक्ट्रियां और 31 चिलिंग सेंटर हैं। आनंदा से तीन लाख किसान और तीन हजार डिस्टब्यूटर , एक लाख रिटेलर सीधे तोर जुड़े हुए हैं और कंपनी उत्तर प्रदेश के 6000 गांव से सीधे किसानों से दूध खरीद रही है। प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से कई हजार लोगों को रोज़गार मिला हुआ है। और इन उत्पादों से लोगों को नए रोजगार का अवसर मिलेगा ।आनंदा किसानों के बैंक खाते में सीधे डिजिटल पेमेंट करती है। आनंदा लोकल फॉर ग्लोबल पर भी काम कर रही है। फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेश में भी जाते हैं। आनंदा चेयरमैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य हापुड़ क्षेत्र सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के गांवों की महिलाओं को भी रोजगार देना है जिससे महिलाएं और ज्यादा स्वावलंबी हो सके। वर्तमान में दर्जनों महिला प्लांट मै और आनंदा आउटलेट पर काम कर रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक मेरठ
उपमहाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप ने बताया कि आनंदा और भारतीय स्टेट बैंक के ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के अंतर्गत किसानों के विकास उत्थान के लिए आनंदा की गारंटी पर किसानों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोन वितरण करवा रही है। इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सुनीता दीक्षित, सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, आनंदा महाप्रबंधक एस के जाना व प्रवीण मित्तल भाजपा नेता , खेरपुर प्रधान दिनेश कुमार आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?