मेरठ
Trending

आनंदा डेयरी के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित बने सरकारी सलाहकार समिति के सदस्य

बुलंदशहर। स्याना आनंदा डेयरी संस्थान के चेयरमैन राधेश्याम दीक्षित को उत्तर प्रदेश शासन के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सरकार की सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत किए जाने की घोषणा की है। दीक्षित के मनोनयन पर स्याना स्थित आनंद डेयरी पर हर्ष का माहौल है। मनोनयन पत्र में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में ठोस कदमों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। कहा कि उद्योग जगत में राधेश्याम दीक्षित के अनुभव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की इस आर्थिक विकास यात्रा में उनके बहुमूल्य सुझाव बेहद कारगर साबित होंगे। उनके सुझावों के माध्यम से उत्तर प्रदेश को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर वन बनाने के सरकार के प्रयासों को नई मजबूती मिलेगी। मनोनयन पत्र में मंत्री नंदगोपाल नंदी ने आनंदा डेयरी मुख्य कार्यपालक अधिकारी राधेश्याम दीक्षित से उम्मीद जताई है कि वह एडवाइजरी कमेटी सदस्य के रूप में सतत सहयोग, सक्रिय भागीदारी एवं मार्गदर्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?