आतंकियों ने विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों की हत्या की, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों द्वारा दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के विरोध में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के विभिन्न इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए।
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों द्वारा दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के विरोध में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के विभिन्न इलाकों में लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय आबादी के बीच विश्वास बहाल करने के लिए हत्याओं में शामिल आतंकवादियों के “तत्काल खात्मे” की मांग की। सैकड़ों लोग जिले के द्रबशल्ला इलाके में एकत्र हुए, उन्होंने टायर जलाए और सड़कें अवरुद्ध कर दीं। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
वीडीजी की पहचान कुलदीप कुमार और नज़ीर के रूप में की गई। कश्मीर टाइगर्स आतंकवादी संगठन ने उनकी हत्याओं की जिम्मेदारी ली है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की कि आतंकवादी संगठन द्वारा उनकी तस्वीरें जारी करने से पहले, दिन में दोनों वीडीजी के लापता होने की सूचना दी गई थी। पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले कई महीनों से आतंकवादी गतिविधियां देखी जा रही हैं, हाल के विधानसभा चुनावों के दौरान, क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कम से कम दो मौकों पर गोलीबारी हुई थी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘‘वीडीजी सदस्यों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।’’ सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी आतंकी संगठनों को नष्ट करने और इस बर्बर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।’’
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भी इस घटना की निंदा की। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ‘एक्स’ पर लिखा कि पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने जघन्य हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि ‘‘बर्बर हिंसा के ऐसे कृत्य जम्मू कश्मीर में दीर्घकालिक शांति स्थापित करने में एक बड़ी बाधा बने हुए हैं।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने भी हत्याओं की निंदा की।