धर्म
Trending

आज चमकेगी इन राशियों के लोगों की किस्मत, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

सितारा सेहत खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, मौसम का एक्सपोइजर भी सेहत को अपसैट करने वाला है

मेष: सितारा सेहत खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, मौसम का एक्सपोइजर भी सेहत को अपसैट करने वाला है, लेन-देन के काम भी जल्दबाजी में फाइनल न करें।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोई भी काम अनमने तथा डावांडोल मन से न करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे से कुछ नाराज-नाराज नजर आएंगे।

मिथुन: मन अशांत, अस्थिर तथा डरा-डरा सा रहेगा, इसलिए आप किसी भी काम या यत्न को उसके टार्गेट की तरफ ले जाने में मुश्किल महसूस करेंगे।

कर्क: पूरा जोर लगाने पर भी आप किसी स्कीम या प्रोग्राम को उसके लक्ष्य की तरफ न ले जा सकेंगे, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में जी न लगेगा।

सिंह: प्रापर्टी के काम के लिए सितारा ढीला इसलिए आपका कोई भी यत्न फ्रूटफुल सिद्ध न होगा, स्वभाव में भी गुस्सा रहेगा, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।

कन्या: घटिया लोगों के साथ न तो निकटता रखें और न ही उन पर उम्मीद रखें, क्योंकि वे आपको परेशान करने के काम में बिजी रहेंगे।

तुला: अर्थ दशा कमजोर तथा पतली रहेगी, इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई भी कामकाजी कोशिश या यत्न बेध्यानी के साथ न किया जाए।

वृश्चिक: कामकाज की दशा अच्छी, हर यत्न को उसके टार्गेट तक ले जाने में आपको मुश्किल महसूस होगी, नेक कामों में ध्यान कम लगेगा।

धनु: खर्चों का जोर, लेन-देन लिखत-पढ़त के काम भी अलर्ट रह कर करने ठीक रहेंगे, नुक्सान का डर, कोई भी काम बेध्यानी के साथ न करें।

मकर: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कुम्भ: सरकारी, गैर सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला, मान सम्मान को ठेस लगने का डर, शत्रु आपके समक्ष ठहरने से संकोच करेंगे।

मीन: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, कामकाजी दशा संतोषजनक, आम हालात भी ठीकठाक रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button