धर्म

आज इन राशियों के लोगों को हर तरह की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

मेष : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान से सुनेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

मिथुन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी।

कर्क : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहना ठीक रहेगा, दूसरों पर ज्यादा भरोसा भी न करना ठीक रहेगा।

सिंह: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल, सहयोग तथा पैठ बनी रहेगी।

कन्या : दुश्मनों की बढ़ी हुई शरारतों तथा सरगर्मियों के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, मन भी अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।

तुला: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

वृश्चिक : कोर्ट-कचहरी के कामों में आपकी पैठ छाप बनी रहेगी, किसी समस्या को सैटल करने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।

धनु : मित्र, कामकाजी साथी न सिर्फ आपके साथ सहयोग ही करेंगे, बल्कि वे आपके हर प्रस्ताव-सुझाव के साथ भी सहयोग होंगे।

मकर: व्यापार कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी, आम हालात भी सुधरेंगे।

कुम्भ : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

मीन: सितारा चूंकि उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए कोई भी नई कोशिश शुरू न करें, मन भी डावांडोल सा रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button