आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आगामी आयोजनों की कार्ययोजना के संदर्भ में हुई बैठ
सहारनपुर। शासन के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के संदर्भ में विकासभवन सभागार में दोपहर बारह बजे बैठक आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जो कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इसके तहत जनपद के स्वतंत्रता संग्राम से जुडे़ स्वतंत्रता सैनानियों तथा घटनाओं को जनपद स्तर पर उल्लेखित करना है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत संबंधित सभी विभाग आगामी आयोजनों की कार्ययोजना यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करायी जाऐ। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाऐ। मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में विभागों द्वारा अभी तक जो कार्य किये गये हैं उनका विवरण भी शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस संदर्भ में उन्हांेने विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जनपद के प्रमुख शहीद स्मारकों पर दीप प्रज्जवलन, पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन वादन किया जाएगा। इसी प्रकार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों, शहीद दिवस एवं विद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आन्दोलन के अन्तर्निहित मूल्यों, प्रमुख घटनाओं, वीर सेनानियों के त्याग और बलिदान से विद्यार्थियों को परिचित कराया जाएगा। नगर विकास विभाग द्वारा जनपद में सड़कों, पार्कों, चौराहों एवं आवास योजनाओं का नामकरण स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किया जाएगा। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग वोकल फॉर लोकल एवं आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग मेरा गांव मेरी धरोहर प्रोजेक्ट को समयबद्ध क्रियान्वित करना सुनिश्चित करेगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा शहीद स्मारकों, शहीदों के गांवों तक सड़कों आदि का निर्माण कार्य करेगा। पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम सचिवालयों का नामकरण स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के नाम पर किया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक देवेन्द्र प्रताप, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।