आजमगढ़ के चिल्ड्रनस गर्ल्स स्कूल घटना की निष्पक्ष जांच कराए, मथुरा सहोदय स्कूल कंपलेक्स ने विरोध प्रदर्शन किया
मथुरा। सहोदय स्कूल कंपलेक्स के अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा है कि यह सांकेतिक विरोध इसलिए किया जा रहा है कि आजमगढ़ घटना की जांच सही से हो सके । निशांत शर्मा के अनुसार मोबाइल फोन छात्रा के पास से पकड़ा गया, यह फोन विद्यालय ने नहीं दिया बल्कि अभिभावकों द्वारा दिया गया है। आज अभिभावक कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होते। जरा जरा सी बात पर एफआईआर की धमकी देते हैं । छात्र-छात्राओं ने इसी कारण से शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मान देना बंद कर दिया है।
संस्था के सचिव दीपक मुकुटमणि ने कहा की छात्रा के पास से मोबाइल मिलने पर उसके द्वारा अपने मां-बाप के डर से उठाए गए इस कदम के लिए स्कूल को गलत नहीं ठहराया जा सकता । अगर स्कूल में मोबाइल ले जाना मना था तो ऐसे में छात्रा मोबाइल लेकर स्कूल कैसे आ सकती थी । ऐसे में अगर इसी तरह से छात्रों द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम की जिम्मेदारी सीधे स्कूल पर डाली जाती रहेगी तो स्कूल का संचालन कैसे हो पाएगा l
आजमगढ़ के चिल्ड्रनस गर्ल्स स्कूल में तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हुई जिसमें बिना जांच किए ही स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसी के विरोध मे शिक्षक काली पट्टी बांधकर विद्यालय आ रहे हैं और प्रशासन के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज करा रहे है।