आँखें के पर्यावरण रक्षकों ने नव दम्पति शिवानी व रविकुमार को भेंट किया पौधा
"विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान" के तहत पौधा भेट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
छपरौली। क्षेत्र के गाँव तिलवाड़ा में सनातन पद्धति से संपन्न हुए शादी समारोह में नवदम्पत्ति दम्पति शिवानी सुपुत्री धनपाल प्रजापति निवासी तिलवाड़ा (बागपत) एवं रविकुमार सुपुत्र कृष्ण प्रजापति निवासी समालखा (पानीपत) को सामाजिक संस्था आँखें के पर्यावरण रक्षक समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय एवं चेयरमैन धूम सिंह ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुये “विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान” के तहत पौधा भेट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कि जो स्थति हमने अपनी महत्वाकांक्षा को पूरी करने के लिए उत्पन्न की है; वह प्रकृति व पर्यावरण का उपहास है। 48% से अधिक तापमान असंतुलित मौसम चक्र विश्व में होने वाली भयानक तबाही का संकेत है। हम पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले इस संकट को नज़र अंदाज़ कर रहे है।
चेयरमैन धूम सिंह ने कहा आँखें द्वारा संचालित पौधा रोपण अभियान पर्यावरण के प्रति जागरूकता की एक कड़ी है। जो हमें प्रदूषित पर्यावरण से उत्पन्न संकट से बचा सकती है। आँखें के पवित्र पौधा रोपण अभियान में हमें सभी को सहभागिता अदा करनी चाहिए।
इस अवसर पर चेयरमैन धूम सिंह, धनपाल प्रजापति, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, गुलाब प्रजापति, बाबू राम, रामबली, अंकित, गुलशन, गौरव, विकास, हरबीर सिंह, बंटी, नितिन, मोहित, सन्नी, सुनीता देवी, रोशन देवी, बालेश, रश्मि, मिनटों देवी, मुकेश देवी आदि उपस्थित रहे।