मुजफ्फरनगर
Trending

अस्पताल व अन्य मेडिकल कालेज का भ्रमण कर डेंगू व अन्य संचारी रोगों को परखा: संजय धीमान

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों ने सभी ब्लाकों पर सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कर डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के जांच तथा उपचार की व्यवस्थाओं को परखा। उत्तर प्रदेश के मुखिया मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों ने सभी ब्लाकों पर सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, जिला अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज का भ्रमण कर डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों के जांच तथा उपचार की व्यवस्थाओं को परखा।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा डेंगू अथवा अन्य संक्रामक रोगों के केसेस व अस्पताल में संचारी रोगों से निपटने के लिए और उनके नियंत्रण के तथा उपचार के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है जिसके क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के इन अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए प्रतिदिन फील्ड भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है यह नोडल अधिकारी संचारी रोगों के संबंध में निरोधात्मक कार्यवाही की भी समीक्षा करेंगे ऐसे क्षेत्र जहां बुखार की अधिकता की सूचना प्राप्त होती है वहां पर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाने के आदेश भी दिए गए हैं।

इन आदेशों के क्रम में समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा आज अपने आवंटित क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा डेंगू के जांच एवं उपचार की व्यवस्थाओं के संबंध में टेस्टिंग किट की उपलब्धता वार्ड की साजसज्जा उपचार हेतुऔषधियों की तथा डॉक्टर की उपलब्धता की जानकारी हासिल की वर्तमान में डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों का संचरण कल चल रहा है इसके दृष्टिगत अंतर विभागीय समन्वय से गतिविधियां कराई जा रही है ऐसे क्षेत्र जहां बुखार के अथवा डेंगू मलेरिया इत्यादि के रोगी चिन्हित किए जाते हैं उन क्षेत्रों की सूची ग्राम विकास तथा नगर विकास को उपलब्ध कराई जाती है ताकि संबंधित क्षेत्र में सफाई अभियान छिड़काव फोगिंग इत्यादि कराई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?