‘अश्लील इशारे-कमेंट किए, मुझ पर थूका’, नवनीत राणा ने सुनाई हमले की आपबीती
मला उस समय हुआ जब नवनीत राणा विधायक पति और युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में अमरावती में प्रचार कर रही थीं।
महाराष्ट्र चुनाव 2024 में शनिवार को पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा की सभा में जमकर हंगामा हुआ। हमला उस समय हुआ जब नवनीत राणा विधायक पति और युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदिले के समर्थन में अमरावती में प्रचार कर रही थीं।
नवनीत राणा ने कहा कि जब वे भाषण दे रहीं थी, तभी कुछ लोगों ने गंदे इशारे किए और और मुझे पर थूका। इतना ही नहीं मुझे देखकर अश्लील इशारे किए और भद्दी टिप्पणियां भी की। इसके बाद जैसे ही भाषण खत्म हुआ, उन पर कुर्सियां फेंकी गईं। इसके बाद हंगामा मच गया। राणा ने बताया कि उनके सुरक्षा गार्डों ने उनको वहां से निकाल दिया। भीड़ ने गालियां देते हुए उन पर हमले की कोशिश की। मामले में राणा ने 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया तो, तो हिंदू संगठन आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने कहा कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि पिछले महीने ही नवनीत राणा को धमकी भेजकर 10 करोड़ की मांग की गई थी। राणा के निजी सचिव विनोद गुहे की शिकायत के बाद राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह धमकी स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र भेजकर दी गई थी। धमकी देने वाले खुद का नाम आमिर बताया। पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे।