राज्य
Trending

अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का चाबुक, कई अवैध निर्माण किये सील एवं ध्वस्त

सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-07 के अन्तर्गत हौजखेड़ी रोड़, सहारनपुर में शरीफ अहमद द्वारा लगभग 350 वर्गगज में छः दुकानों के निर्माण कार्य को सील एवं जोन-08 के अन्तर्गत खाताखेड़ी आरा मशीन के पीछे, सहारनपुर में कय्यूम व वसीम द्वारा लगभग तीन-चार बीघा क्षेत्रफल जमीन में अवैध भू-विभाजन करने हेतु डिमार्केशन के कार्य को ध्वस्त किया गया। सील एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उपाध्यक्ष एवं सचिव के निर्देशों में की गयी। उक्त कार्यवाही शमीम अख्तर (अवर अभियन्ता), लाल बहादुर (मेट), विश्वास कुमार शर्मा (मेट), अमरनाथ (मेट), सतेन्द्र कुमार (जे0सी0बी0 चालक) एवं पंकज (वाहन चालक आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी। एसडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील एवं ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसामान्य को सूचित किया कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि काॅलोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?