सरधना (मेरठ)। सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ- करनाल हाईवे पर गांव बुबकपुर के निकट स्थित झिलमिल ढाबे के पास से अवैध गांजे के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया गया है । गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है।
थाना इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बुबकपुर के निकट झिलमिल ढाबे के पास संदिग्ध अवस्था में एक युवक खड़ा है, पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से लगभग एक किलो अवैध गांजा बरामद किया गया, जिस पर पुलिस अभियुक्त को पकड़ कर थाना ले आई।
पकड़े गए युवक ने पुलिस को अपना नाम हारिश पुत्र साबिर निवासी नगला ताशी कंकरखेड़ा बताया, पकड़े गए युवक के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए बरामद अवैध गांजे को सील की कार्रवाई की तथा बुधवार द अभियुक्त को अदालत मे पेश किया, जहां से अभियुक्त आरिश को जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक गजेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इरशाद सैफी, तथा हेड कांस्टेबल विश्वदीप शामिल रहे।