अवैध खनन की कार्यवाही में दो ट्रेक्टर एवं एक ट्रक बरामद
राजस्थान में भरतपुर के रूपवास एवं रुदावल खनन क्षेत्र में थाना क्षेत्रों में खनिज विभाग के साथ कार्यवाही करते अवैध सेण्ड स्टोन पत्थर से भरे तीन वाहनों को जब्त कर एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रूपवास एवं रुदावल खनन क्षेत्र में थाना क्षेत्रों में खनिज विभाग के साथ कार्यवाही करते अवैध सेण्ड स्टोन पत्थर से भरे तीन वाहनों को जब्त कर एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध खनन को लेकर बुधवार को केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्रसिंह की नाराजगी को देखते हुये गत रात थानाधिकारी रूपवास भोजराम ने कार्यवाही करते हुये बोकोली मोड पर नाकाबन्दी के दौरान जोतरौली की तरफ से आते हुए अवैध सैण्ड स्टोन पत्थर से भरा एक टैक्ट्रर को जब्त किया। इस मामले में विष्णु उर्फ रिंकू जाट निवासी कोलीपुरा थाना चिकसाना को गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार रूदावल थानाधिकारी प्रेमसिंह भास्कर ने फोरमैन प्रदीप वर्मा के साथ कार्यवाही करते हुए वंशीपहाडपुर क्षेत्र में छउआ मोड की तरफ से आते हुए एक ट्रक एवं एक ट्रेक्टर को जब्त किया।
इन दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए। जप्त दोनों वाहनों में ठेवी के रूप में अवैध सैण्ड स्टोन पत्थर भरा हुआ था।