अलवर में मोबाइल लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
थाना के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि गत छह अगस्त को नरेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का भूपेश अपने मित्र से मिलने के लिए पंचवटी गया था इस दौरान चार लड़के स्कूटी पर बैठ कर आए और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए।
अलवर। राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मोबाइल लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना के सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि गत छह अगस्त को नरेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का भूपेश अपने मित्र से मिलने के लिए पंचवटी गया था इस दौरान चार लड़के स्कूटी पर बैठ कर आए और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस कंट्रोल रूम से घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज लिए गए और चारों आरोपियों की तलाश शुरू की इस मामले में पुलिस ने महिला थाने के समीप स्टेशन रोड से मय स्कूटी सहित चारों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने मोबाइल छीनने की वारदात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में वारदात में प्रयुक्त स्कूटी सहित मुंगस्का निवासी सुमित सिंह ,नानक सिंह तथा भटिंडा निवासी गगनदीप सिंह एवं रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है जिनसे लूटे गए मोबाइल को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।