अमिताभ बच्चन का दर्द छलका, पहलगाम आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी, X पर लिखी इमोशनल पोस्ट वायरल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले, भारत पाकिस्तान तनाव, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी तोड़ ही दी। पहलगाम आतंकी हमले के 22वें दिन अमिताभ बच्चन ने अपने X हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अपने पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की लिखी पंक्तियां लिखते हुए पहलगाम की पीड़िताओं का दर्द बयां किया। ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की तारीफ की उनकी पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अमिताभ बच्चन ने किन शब्दों में अपने मन की टीस, दिल का दर्द और व्यथा बयां की है, आइए जानते हैं…

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में यह लिखा
छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!
जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो” !!
तो राक्षस ने कहा “ नहीं !
तू जाके, ” …. ” को बता “ !

बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :
मानो, वो बेटी ” …. “ के पास गई, और कहा :
“ है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया “ .. (बाबूजी की पंक्ति)
तो “ …. “ ने
दे दिया सिंदूर !!!
OPERATION SINDOOR !!!
जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
तू ना थमें गा कभी ; तू न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी
कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ !
अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ !!!
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले वाले दिन भी एक पोस्ट लिखी थी। इसके बाद उन्होंने न कोई पोस्ट लिखी और न ही कोई ब्लॉग किया। 22 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि साइलेंट X क्रोमोसोम… मस्तिष्क का निर्णय कर रहा है। ब्लॉग में उन्होंने लिखा था कि काम सभी बीमारियों का इलाज है। इसके बाद आज 11 गई की सुबह पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात फैंस से शेयर की है। पोस्ट में लिखे शब्दों को पढ़कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले कई दिन से भारत में जो चल रहा है, उसे लेकर वे काफी दुखी हैं। पहलगाम आतंकी हमले की पीड़िताओं का दर्द देख व्यथित हैं।