uttar pradesh

अमरोहा में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से रोष, भारत में शरण देने की मांग

बांग्लादेश में हिंसा के बाद हुए हिंदुओं पर सामूहिक नरसंहार, अत्याचार, दुराचार के विरोध में अमरोहा में विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने बंबूगढ़ चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश में हिंसा के बाद हुए हिंदुओं पर सामूहिक नरसंहार, अत्याचार, दुराचार के विरोध में अमरोहा में विश्व हिंदू महासंघ के लोगों ने बंबूगढ़ चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। साथ ही कट्टरपंथी विचारधारा का पुतला फूंका। इसके साथ ही भारत सरकार से मांग उठाई कि बांग्लादेशी अल्पसंख्यक व हिंदुओ की सुरक्षा करने के उपाय किए जाएं।

प्रताड़ित बांग्लादेशी हिंदुओं को जो भारत में शरण चाहते हैं उन्हें शरण दी जाए। साथ ही एक शांति मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट जाकर डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू महासंघ के मुरादाबाद मंडल प्रभारी अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा में हुए हिंदुओं पर सामूहिक नरसंहार, अत्याचार, दुराचार के विरोध में आज बंबूगढ़ चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इसमें कट्टरपंथी विचारधारा का पुतला फूंका गया और कलेक्ट्रेट तक एक शांति मार्च निकाला गया। इसके बाद डीएम राजेश कुमार त्यागी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें भारत सरकार से तत्काल प्रभाव से बांग्लादेशी अल्पसंख्यक व हिंदुओं की सुरक्षा करने के उपाय करने की मांग की गई। साथ ही प्रताड़ित बांग्लादेशी हिंदुओं को जो भारत में शरण चाहते हैं, उन्हें शरण देने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, घुसपैठियों और रोहिंग्या को एनआरसी लागू करके देश से बाहर करने की मांग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?