अब राजस्थान से उठ रही ‘MSP गारंटी क़ानून’ लागू करने की आवाज़, Rakesh Tikait पहुंचे बीकानेर
किसान नेता राकेश टिकैत का राजस्थान दौरा, बीकानेर में किसान महापंचायत में होंगे शामिल, फिर उठाई जाएंगी एमएसपी गारंटी क़ानून सहित कई मांगें, केंद्र के खिलाफ आंदोलन के 'भविष्य' की बनेगी रणनीति
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान और किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में ‘एमएसपी गारंटी क़ानून’ लागू करने की आवाज़ आज राजस्थान से उठेगी। इसी सिलसिले में बीकानेर के कचहरी परिसर स्थित कर्मचारी मैदान पर किसान महापंचात बुलाई गई हैं, जिसमें केंद्र से लंबित मांगों पर प्रदेश के किसानों के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।साथ ही इन मांगों को लेकर जारी आंदोलन को और तेज़ करने के लिए आगे की रणनीति बनाई जायेगी।
महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील सहित विभिन्न ज़िलों से किसान प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या किसान शामिल रहेंगे।
इन मुख्य मुद्दों पर है महापंचायत
– न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गांरटी कानून लागू हो
– बिजली संशोधित बिल 2022 पर रोक लगे
– दूध व अन्य खाद्य पदार्थ जीएसटी मुक्त हों और दूध का लाभकारी मूल्य तय हो
– फसल बीमा का उचित मुआवज़ा समय पर मिले
– स्थानीय मुद्दों में भड़ाण व डूँगरगढ़ क्षेत्र को नहर से जोड़ा जाए
– श्रीडूंगरगढ़ बीदासर सड़क पर रेल ऑवर ब्रिज बने
– नहरी क्षेत्र में रेग्यूलेशन को नियमित हो
– अग्निपथ/अग्निवीर योजना रद्द हो