अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष के हंगामे से विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा में आज एक बार फिर सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हुए विपक्ष के हंगामे से सदन की कार्यवाही आठ मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पटना। बिहार विधानसभा में आज एक बार फिर सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर हुए विपक्ष के हंगामे से सदन की कार्यवाही आठ मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के समर्थन में पिछले दो दिनों से विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे विपक्षी दल के सदस्य गुरुवार को सदन में उपस्थित तो हुए लेकिन भोजनावकाश पूर्व की कार्यवाही शुरू होते ही फिर से हंगामा करने लगे। वे पोस्टर लेकर सदन के बीच में आ गए और अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।
सभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने शोरगुल कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी-अपनी सीट पर बैठने का आग्रह किया। उन्होंने शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की लेकिन हंगामे के कारण कुछ भी ठीक से नहीं सुना जा सका। सदन को अव्यवस्थित होता देख उन्होंने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।