अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवकों को पुलिस ने दौड़ाया, सहारनपुर में पांच गिरफ्तार
सहारनपुर में शनिवार को तोड़फोड़ की योजना पांच युवकों के बाद आज रविवार को भी पांच और युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है
मेरठ। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है और कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है। सहारनपुर में शनिवार को तोड़फोड़ की योजना पांच युवकों के बाद आज रविवार को भी पांच और युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकार सहारनपुर में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं रविवार को बिजनौर के नूरपुर में अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को उतरे युवकों को पुलिस ने दौड़ा दिया और कुछ को हिरासत में ले लिया। वेस्ट यूपी के अन्य जिलों में भी सावधानी बरती जा रही है।
बिजनौर जिले में भी धीरे धीरे अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। यहां नूरपुर में विरोध प्रदर्शन को उतरे युवकों को पुलिस ने दौड़ा दिया। जिनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में हिदायत देते देते हुए छोड़ दिया। रविवार सुबह हुकूमतपुर मार्ग पर कुछ युवक एकत्र हुए और अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली पुलिस तत्काल मौके पर दौड़ पड़ी। मौके पर नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठी फटकारते हुए दौड़ा दिया। पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है। दो बाइक कब्जे में ले ली। प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने बताया कि युवकों को समझा कर उनके परिजनों की सपुर्दगी में दिया जाएगा।
बता दें कि रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने भी शनिवार की देर रात एनयूएसआइ के जिलाध्यक्ष और सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत पांच लोगों को इसी आरोप में गिरफ्तार किया था। अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में आंदोलन चल रहा है। जिस तरह से सहारनपुर में 10 लोग बवाल की साजिश रचते हुए पकड़े गए हैं। उससे साफ है कि दूसरे राज्यों में भी इस आंदोलन को नेता ही लीड कर रहे हैं। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि खुफिया विभाग को ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए लगाया हुआ था।
जिसके बाद शनिवार की देर रात खुफिया विभाग के इनपुट पर सहारनपुर के रेलवे स्टेशन से पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अन्य युवकों के साथ रविवार को सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़, आगजनी और बवाल करने वाले थे। हालांकि कुतुबशेर थाने में पकड़े गए युवकों का कोई राजनीतिक कनेक्शन निकलकर नहीं आ रहा है। बता दें कि रामपुर मनिहारान थाना पुलिस ने भी शनिवार की देर रात पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एक आरोपित एनयूएसआइ का जिलाध्यक्ष है और दूसरा आरोपित सपा पार्टी से जिला पंचायत सदस्य रह चुका है।