मेरठ। बुद्धवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा सम्मेलन मोदीपुरम स्थित अंसल टाऊन के रॉयल क्लब हॉल में आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न जनपदों से ठाकुर समाज के लोग अपनी अपनी टीम के साथ सम्मेलन में पहुंचे। सम्मेलन में पहुंचे लोगों का कार्यक्रम आयोजक सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर यशपाल सिंह व उनकी टीम से फूल मालाओं से स्वागत किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता दुल्हेड़ा निवासी प्रेम पाल चौहान ने की तथा संचालन ठाकुर यशपाल सिंह सोम (अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सरकार) ने किया। ठाकुर यशपाल सिंह सोम ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बार 400 पार के सपने को साकार करना रहा है। कुछ लोगों ने राजपूत समाज में भ्रान्ति फैलाकर उकसाकर भाजपा के विरुद्ध कर दिया था। जिसके चलते सम्मेलन में पश्चिम उत्तर प्रदेश के ही नहीं दूर दराज से राजपूत समाज के लोगों को एकत्रित कर उस भ्रान्ति को दूर करने व भाजपा को जिताने का आह्वान किया गया है।
सम्मेलन में मेरठ के अलावा गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली, बागपत, मुज़फ्फर नगर देवबंद सहारनपुर शामली कैराना, आगरा, मथुरा, आदि के लोग शामिल हुए।
पल्लवपुरम स्थित अंसुल टाऊन कम्युनिटी हॉल में दोपहर 2 से 4 बजे तक चले सम्मेलन व गोष्ठी में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मंचासीन रहे मेरठ हापुड़ लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरुण गोविल के भाई श्रीचंद गोविल, ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह गोटका, ठाकुर भगवत सिंह कपसाढ, सहानपुर से आए ठाकुर कृष्ण कुमार पुंडीर (पूर्व ब्लॉक प्रमुख, ब्रहम सिंह चौहान टहरकी, देवेन्द्र सिंह चौहान पिलखवा, डॉ ओमकुमार सिंह पुंडीर सरधना, एडवोकेट आरपीएस राणा ग्रेटर नोएडा, आदि ने विचार व्यक्त किए और आपसी मनमुटाव को भूल कर भाजपा को जिताने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने शोसल मीडिया का सहारा लेकर पूरे भारत में प्रचार प्रसार करने पर बल दिया।
इस अवसर पर जयकुमार प्रधान ग्राम पाली, खेड़ा के पूर्व प्रधान तहसीलदार सिंह,एडवोकेट जगपाल सिंह अटेरना, भीम सिंह सोम भंभौरी, दुष्यंत राघव मोदीपुरम, संदीप त्यागी बेगमाबाद, सतवीर सिंह, गौरव सोम, मनीष सोम, कपसाढ,ठाकुर भगवत सिंह अंसल टाऊन,हर्ष वर्धन छपरा बिहार, बिट्टू लंबरदार सलावा, राजेंद्र सिंह चौहान मोदीपुरम, अरविन्द सिंह राणा कालंदी, राजकुमार चौहान दोलड़ी, अशोक कुमार सोम, ठाकुर ओपी सिंह कंकरखेड़ा, ॐ सिंह पुंडीर रश्मि सिंह सहारनपुर, नरेशपाल मीतली, राकेश सोम प्रधानाचार्य आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। सभी ने मेरठ के प्रत्यशी अरुण गोविल व भगपत के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में ठाकुर यशपाल सिंह सोम (अधिवक्ता दिल्ली हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सरकार। पूर्व चेयरमैन समस्त दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स बार एसोसिएशन्स, दिल्ली।
नेशनल चेयरमैन विधि विभाग अखिल भारतीय छत्रिय महा सभा (1897) (फाउंडर प्रेसिडेंट महाराजा बलवंत सिंह) ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।