अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर वेबिनार..
चो॰ छोटूराम महाविधालय मे आज आज़ादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला मे प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष उपलक्ष में ओनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गयाI
मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल)। चो॰ छोटूराम महाविधालय मे आज आज़ादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला मे प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष उपलक्ष में ओनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गयाI जिसका मुख्य विषय “परिवार तथा शहरीकरण” था। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस १५ मई को दुनिया भर में मनाया जाता है तथा इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र के द्वारा 1994 मे की गयी थीं । आज के कार्यक्रम का सामूहिक संचालन अभिषेक सिंह (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -१) तथा डा॰ जोनी कुमार (कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -३) ने किया । अभिषेक सिंह ने परिवार के महत्व को बताते हुए सभी वॉलिंटियर का ध्यान आकर्षित किया तथा बताया की परिवार हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा होता है । डा॰ जोनी कुमार ने बताया की परिवार के सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिये है। इन्होंने आगे बताया की एक अच्छी परिवार में सबसे अहम बात एडजस्टमेंट होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र नितिन कुमार, अजय कुमार, अंकितपाल, अभिषेक तोमर, अभिनेश कुमार, अनुज कुमार, अंशुतोष शर्मा, ऊबैद रिज़वी, तथा मोहित सिंह का महत्वपर्ण योगदान रहा।