अंजुमन सैय्यदजादगान के सोमवार को होंगे चुनाव
राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की संस्था अन्जुमन सैय्यदजादगान के चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा।
अजमेर। राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की संस्था अन्जुमन सैय्यदजादगान के चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा।
चुनाव अधिकारी एस एन हावा ने बताया कि अन्जुमन कमेटी के लिए 21 सदस्यों के लिए दो हजार से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। निर्भर एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। दरगाह के नजदीक इमामबाड़ा में स्थापित मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से सायं पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा । मतदान के बाद प्रतिनिधियों की
मौजूदगी में मतपेटियों को सील बंद कर सुरक्षित रखवा दिया जायेगा और अगले दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किया जायेगा।
चुनाव के मद्देनजर दरगाह बाजार क्षेत्र चुनाव की रंगत से सराबोर है। दरगाह के आसपास उम्मीदवार अपने अपने बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार-प्रसार में जुटे है । चुनाव में वर्तमान काबिज वाहिद गुट तथा किबरिया गुट के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है। चुनाव में 42 उम्मीदवार चुनावी भाग्य आजमा रहे है। इस चुनाव में 2109 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।