मथुरा। जनपद में दिन पर दिन बढ़ रही बंदरों की समस्या को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा और प्रदेश मीडिया प्रभारी रजत शर्मा (पत्रकार) ने मथुरा-वृंदावन विधायक श्रीकांत शर्मा से मिलकर खास मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिले में बंदरों के आतंक से घायल और मृत्यु लोगों पर संवेदना व्यक्त भी की।
इस विषय पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में निश्चित तौर पर बंदरों की समस्या बढ़ती जा रही है। बंदरों के कारण सैकड़ो परिवार वालों ने अपने परिजनों को खो दिया और फिर एक परिवार ने अपने पिता को खोया है। जनता की मांग है कि शासन और प्रशासन को जल्द से जल्द बंदर सफारी के निर्माण कराना चाहिए
जिससे इस कठिन समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि पहले ही पूर्व मेयर डॉ मुकेश आर्यबंदु द्वारा प्रस्तावित चुरमुरा पर 33 एकड़ जमीन का आवंटन का आश्वासन दिया था। परंतु वर्तमान नगर आयुक्त अनुसार इस प्रकार का कोई भी प्रस्ताव वर्तमान में विचाराधीन नहीं है।
इस गंभीर समस्या पर विधायक श्रीकांत शर्मा से मुलाकात के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को इस विषय एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने लेकिन जब पत्र श्रीकान्त ने दिखाया तो पंडित संजय हरियाणा ने कहा कि यह पत्र अपने सवा साल पहले लिखा है।
लेकिन सरकार द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है स्थिति वैसी की वैसी बनी हुई है, 20 साल के कार्यकाल में करीब 9000 के आसपास बंदरों का पकड़ा जाना दर्शाता है कि यह सब कार्रवाई उंट के मुंह में जीरा के समान है।
बंदरों को पकड़ने की श्रृंखला भी बंद हो चुकी है जिसका पूर्व में भी विरोध किया गया था क्योंकि बंदरों को मथुरा में ही एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले और एक गांव से दूसरे गांव में छोड़ा जा रहा था। एक जगह की समस्या को दूसरे जगह में समस्या के रूप में स्थापित करना यह भी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने विधायक श्रीकांत शर्मा से आग्रह करते हुए कहा की आप अपने स्तर से एक पत्र सरकार को दे या मुख्यमंत्री से मिलकर मंकी सफारी के लिए जमीन आवंटन करने आग्रह करें।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 6 से 7 जगह पर पेड़ों को लगाया गया है। जिस पर फलदार वृक्ष लगेंगे। वृक्ष बड़े होने में समय तो लगता है, बंदर जब पेड़ लग जाएंगे तो वहां चले जाएंगे। इस पर भी पंडित संजय हरियाणा ने यह कहा निश्चित तौर पर यह स्थाई समाधान नहीं है। बंदरों की संख्या जो लाखों में है दिन प्रतिदिन बढ़ेगी और बढ़ती जा रही है। इसका स्थाई समाधान सिर्फ मंकी सफारी ही है और निश्चित तौर पर सही कदम होगा।आप मंकी सफारी का निर्माण कराए।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार रजत शर्मा ने भी कहा की मंकी सफारी का निर्माण होना चाहिए सरकार के विभाग एक दूसरे पर इस कार्य को टाल रहे हैं। जनता के हितों की रक्षा करना सरकार का कार्य है और उनको यह कार्य जरूर करना चाहिए। मथुरा के लोगों की जान की रक्षा करने के लिए मंकी सफारी निर्माण कराना जरूरी है।