स्वाभिमान एक प्रयास कुसुम लता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के द्वारा किया जा रहा है तपती गर्मी से राहत देने का प्रयास
स्वाभिमान एक प्रयास कुसुमलता मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था के द्वारा जून की तपती हुई धूप से थोड़ी राहत देने के लिए मेहनत करने वाले पैरो से रिक्शा चलाने वाले एवं सामान ढोने वाले वाले रिक्शा चलाने वालों को साफी और पानी की बोतल वितरण की।
मथुरा। स्वाभिमान एक प्रयास कुसुमलता मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था के द्वारा जून की तपती हुई धूप से थोड़ी राहत देने के लिए मेहनत करने वाले पैरो से रिक्शा चलाने वाले एवं सामान ढोने वाले वाले रिक्शा चलाने वालों को साफी और पानी की बोतल वितरण की। संस्था से राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज शर्मा ने बताया की पैरों से रिक्शा चलाने वाले काफी मेहनत से इस तपती दोपहर मे पसीना बहा कर हमे अपने मंजिल तक पहुचाते है बैटरी वाले ई रिक्शा अब आये है लेकिन पैरों से रिक्शा चलाने वाले काफी मेहनत करते है संस्था से लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया की गर्मी को देखते गर्मी से थोड़ी राहत के लिए हमारी संस्था ऐसे कार्य और भी जगह कर रही है जैसे पानी की प्याऊ, शर्बत की प्याऊ आदि। संस्था से प्रदेश अध्यक्ष अनीता हरियाणा ने जानकारी देते हुए कहा की उन्होंने मथुरा ही नही बोधगया बिहार मे भी बच्चों को शिकंजी एवं एवं सतुआ वितरण किया। इस प्रकार गाय और बंदरों को तरबूज आदि मौसमी फल डाले जा रहे हैं जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके और अंत मे सभी लोगों से संस्था द्वारा नम्र आग्रह किया की सभी व्यक्ति अपनी अपनी छत पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। जिससे कोई भी पक्षी प्यास से व्याकुल न रहे और गायों आदि के लिए भी पानी की व्यवस्था करें जिस से सभी को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके।