uttar pradesh
सुबह 4:30 बजे पुलिस के साथ मुठभेड़, कानपुर का रहने वाला लुटेरा घायल
उन्नाव में आज सुबह हुई मुठभेड़ में कानपुर का रहने वाला एक लुटेरा गिरफ्तार किया गया है। जबकि साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार लुटेरे ने बताया कि नवाबगंज में हुई लूट की घटना में शामिल था।
उन्नाव में आज सुबह हुई मुठभेड़ में कानपुर का रहने वाला एक लुटेरा गिरफ्तार किया गया है। जबकि साथी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार लुटेरे ने बताया कि नवाबगंज में हुई लूट की घटना में शामिल था। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे के पास से 315 बोर का तमंचा और नगदी भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि 29 अगस्त की लूट की घटना में लूटेरा शामिल था और पूछताछ की जा रही है। घटना अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज पंछी बिहार रिंग रोड की है।
नवाबगंज पंछी विहार रिंग रोड पर अजगैन पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सामने से दो अज्ञात बाइक सवार आते दिखाई पड़े। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बाइक सवार को गोली लगी। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। जिसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। घायल को नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अपना नाम इरफान अहमद पुत्र अली हुसैन निवासी ताड़ बगिया थाना जाजमऊ बताया है। जिसने स्वीकार किया कि 29 अगस्त को उमा पत्नी संतोष निवासी केवला थाना अचलगंज के साथ लूट की घटना में शामिल था। पुलिस भगोड़े साथी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।