मुजफ्फरनगर
Trending

श्यामानंद महाराज की पुण्यतिथि पर संतों व भक्तों ने दी श्रद्धांजलि

मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित श्री संत मंडल आश्रम गरीब दासी में ब्रह्मलीन स्वामी श्यामानंद महाराज की छठी  पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से आए अनेक एवं साधु-संतों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया।

श्रद्धांजलि सभा में झज्जर छुडानी धाम के महामंडलेश्वर अवधूत स्वामी ब्रहम स्वरूप महाराज ने कहा कि  हमें संत महापुरुषों के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। ब्रह्मलीन संत स्वामी श्यामानंद महाराज सरल स्वभाव के संत थे, जो गांव गांव में घूमकर अपने भक्तों के पास जाया करते थे। संयोजक स्वामी विचारानंद उर्फ छोटू महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन संत स्वामी श्यामानंद महाराज ने जीवन भर समाज को दिशा देने का काम किया है। सभा में स्वामी गीतानंद महाराज हीरानंद महाराज, निजानंद महाराज, ज्ञानानंद महाराज, मलूकानंद महाराज, कपिलानंद महाराज, आत्मानंद महाराज, राम प्रसानंद आदि ने संबोधित किया। इससे पूर्व जगतगुरु आचार्य गरीब दास जी महाराज की अमृतमयी वाणी एवं अखण्ड़ पाठ का आयोजन हुआ तत्पश्चात दूर दराज क्षेत्रों से आए अनुयायियों एवं साधु-संतो ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन किया। इस अवसर हवन यज्ञ एवं भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें साधु-संतों  एवं ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान दक्षिणा दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, ट्रस्ट के खेम सिंह चौहान, काशी राम गोयल, क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह, सतवीर वर्मा, सुरेश, कुलबीर, प्रधान योगेश चौहान, वरण सिंह, सुभाष आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?