खेल
Trending

शिष्य हो तो पंत जैसा… ऋषभ ने ‘जबर्दस्ती’ थमाई शैम्पेन बॉटल, गुरु रवि शास्त्री ने ठुकराया था विराट कोहली का ऑफर

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे तो पूर्व कोच रवि शास्त्री माइक पर मोर्चा संभाले हुए दिखे।

टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे तो पूर्व कोच रवि शास्त्री माइक पर मोर्चा संभाले हुए दिखे। सीरीज में कॉमेंट्री करते नजर आए रवि शास्त्री को देखते ही विराट कोहली ने शैम्पेन ऑफर की, लेकिन पूर्व कोच ने इनकार कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ जीत के नायक रहे ऋषभ पंत ने शास्त्री से मुलाकात की और जबर्दस्ती अपनी शैम्पेन बॉटल गिफ्ट कर दी।

मैन ऑफ द मैच रहे शतकवीर पंत के हाथों से शैम्पेन बॉटल जब शास्त्री ने ली तो दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था। मस्त मौला शास्त्री ने भी चीयर्स के अंदाज में बॉटल ऊपर उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मोमेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड को 5 विकेट से परास्त करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम की।

ऑलराउंडर हार्दिक पड्या (4/24) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (3/60) की शानदार गेंदबाजी के प्रयासों से भारत ने इंग्लैंड को 45.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया। पंड्या (4/24) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (3/60) ने शानदार गेंदबाजी की। कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली। बटलर के अलावा, जेसन रॉय (41), मोइन अली (34), और क्रेग ओवरटन (32) ने मेजबान टीम के लिए बल्ले से मुख्य योगदान दिया।

चुनौतीपूर्ण टोटल का पीछा करते हुए शिखर धवन (1), रोहित शर्मा (17), विराट कोहली (17), सूर्यकुमार यादव (16) के विकेट खोने के बाद भारत 16.2 ओवर में 72-4 पर गहरी परेशानी में था। लेकिन हार्दिक और पंत ने समझदारी से बल्लेबाजी की और 133 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की। पंड्या पारी के 36वें ओवर में आउट हो गए जब भारत को 55 रन चाहिए थे। हालांकि, पंत और भी आक्रामक हो गए और अपना पहला एकदिवसीय शतक पूरा किया। वह नाबाद रहे और रविंद्र जडेजा (नाबाद 15 रन) के साथ मिलकर भारत को 42.1 ओवर में पांच विकेट से जीत दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?