व्यापारियों की समस्याओं को व्यवहारिक रूप से भी करें हलः डॉ. दिनेश चन्द्र
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई व्यापार बंधु की बैठक
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक की गयी। इस अवसर पर उन्हांेने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम, यातायात पुलिस, विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, बैंक एवं जिला प्रशासन से संबंधित थे। व्यापारियों द्वारा रेहड़ी, पटरी लगाए जाने से मुख्य बाजारों में अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये कि स्थान चिन्हित कर वेंडर जोन बनाया जाऐ,जिससे रेहड़ी पटरी वालों को स्थान मिल जाए और कहीं पर अतिक्रमण की स्थिति भी न बने।
बाजारों एवं मुख्यमार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। पुल खुमरान पर शौचालय बनाने के संबंध में निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। बाजारों में लगने वाली लाईटों के संबंध में निर्देश दिए कि ये कार्य सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण है इसलिए शीघ्रता से लाईट लगाई जाएंे। नवीन नगर में बच्चा पार्क की सफाई व्यवस्था एवं उसमे सौंदर्यकरण आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एसके तिवारी, संयुक्त आयुक्त राज्यकर राम मूरत, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।