वैशाली की सगाई तोड़ने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम ID से मंगेतर को भेजे थे फोटो
टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की मौत के मामले में आरोपी राहुल को पुलिस को फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने का प्रयास करेगी।
इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की मौत के मामले में आरोपी राहुल को पुलिस को फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड बढ़ाने का प्रयास करेगी। इस बीच पता चला कि वैशाली की शादी व सगाई तोड़ने के लिए उसके नाम से मिलता जुलते नाम का फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर मंगेतर को कुछ फोटो व वीडियो भेजे गए थे। मंगेतर ने यह फोटो पुलिस को उपलब्ध भी करा दिए हैं।
एसीपी मोती उर रहमान व तेजाजीनगर टीआइ आरडी कानवा का मंगतेर से संपर्क हुआ और उसे इंस्टाग्राम पर जो फोटो-वीडियो भेजे गए थे वह उसने उपलब्ध करा दिए। हालांकि राहुल रिमांड के दौरान पुलिस से ज्यादा कुछ बता नहीं रहा है। पुलिस के मुताबिक, वैशाली के मंगतेर को जो फोटो भेजे गए वह उसके मिलते जुलते नाम से बनी फर्जी इंस्टाग्राम आइडी के जरिए भेजे गए थे।
टीआइ कानवा के मुताबिक,आशंका है कि यह आइडी राहुल ने बनाई थी, लेकिन बाद में उसने अपने फोन से उसे डिलीट कर दिया। पुलिस ने इंस्टाग्राम से भी संपर्क किया है। राहुल के मोबाइल को गांधीनगर लैब में भी भेजने की तैयारी है ताकि उसका परमानेंट डिलीट किया गया डाटा उपलब्ध हो सके। पुलिस को लगता है कि आरोपी राहुल ने कहीं फोटो-वीडियो सुरक्षित रखे हैं लेकिन बता नहीं रहा। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज उसका रिमांड बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, वैशाली की आत्महत्या के पहले दोनों परिवारों के बीच फोटो भेजकर शादी तोड़ने का प्रयास करने को लेकर बात हुई थी। राहुल पर ही फोटो भेजने का आरोप लगाया था, लेकिन वह इनकार कर रहा था।