राज्य
Trending

वृंदा बनी हिन्दू कन्या इंटर कालेज की एक दिन की प्रधानाचार्या

क्रीडा कक्ष व विज्ञान लैब में प्रतिदिन साफ सफाई के निर्देश

शामली। नारी सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए सोमवार को शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज की छात्रा वृंदा को एक दिन के लिए कालेज की प्रधानाचार्य बनाया गया। इस मौके पर छात्रा वृंदा ने छात्राओं को मजबूत बनने पर बल दिया।
जानकारी के अनुसार शहर के हिन्दू कन्या इंटर कालेज की छात्रा वृंदा को कालेज प्रबंधक मुनीश संगल ने एक दिन का प्रधानाचार्य मनोनीत किया। अपने मनोयन के बाद छात्रा वृंदा ने प्रधानाचार्य कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें अभिभावक संघ का अस्थायी स्टाफ तथा स्थायी स्टाफ का अवलोकन करने के बाद उन्होंने जो शिक्षिका अवकाश पर है, उनकी जगह किस शिक्षिका को भेजा गया है, जिससे शिक्षा की व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न हो, की भी जानकारी ली।
इस बाद छात्रा वृंदा ने प्रार्थना सभा में छात्राओं से कहा कि आप सबमें दुर्गा है, अगर आप मजबूत होंगी तो देश भी मजबूत होगा। वृंदा ने पीटीआई को निर्देश दिए कि क्रीडा कक्ष में साफ सफाई व साज सज्जा की जाए, साथ ही विज्ञान लैब में भी प्रतिदिन साफ सफाई के निर्देश दिए। इस मौके पर डा. दीपाली गर्ग, मीनाक्षी, अतुल वर्मा, प्रीति, मधु तोमर, मधुबाला, पूनम श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक जसराज सिंह, कनिष्ठ सहायक पंकज कुमार, रमेश चंद, संजीव पवार, आदि भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि छात्रा वृंदा कला क्षेत्र में जनपद में प्रथम स्थान तथा प्रदेश स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित है। इसके अलावा रंग महोत्सव में जनपद में द्वितीय स्थान पर रही। वृंदा को स्वच्छ भारत अभियान मंे डीएम शामली द्वारा प्रथम स्थान से सम्मानित भी किया जा चुका है। इसके अलावा एसएसपी शामली, नगर पालिका चेयरमैन द्वारा भी छात्रा को सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?