राज्य
Trending

विश्व प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय कथावाचक देवी निधि सारस्वत को लंदन में मिला सम्मान

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जन्मी प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय कथावाचक देवी निधि सारस्वत ने सात समंदर पार लंदन में अलीगढ़ जिले का नाम रोशन किया है उनको दुनिया भर की 30 युवा प्रतिभाओं में शामिल करते हुए एनआरआई इंस्टीट्यूट कनेक्टिंग इंडियन डायस्पोरा की ओर से तमाम मंत्रियों व सांसदों के बीच सम्मानित किया गया।

उनके पिता विनोद सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि सासनी गेट स्थित पंचनगरी निवासी प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय कथावाचक देवी निधि सारस्वत आठ वर्ष की उम्र से ही भागवत कथाएं करती आ रही हैं और इन्होंने एमएससी बीएड की पढ़ाई की है। इनकी छोटी बहन देवी नेहा सारस्वत भी एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं। इनकी छोटी बहन की एक वीडियो एल्बम भी रिलीज हो चुकी है। जो कि दर्शकों को बहुत ही पसंद आई है। उनके पिता ने बताया कि कार्यक्रम को एनआरआई इंस्टीट्यूट कनेक्टिंग इंडियन डायस्पोरा ने अपने 34 वें वर्ष को पूरा करने के अवसर पर दुनिया भर के युवाओं को सक्रिय करने, सशक्त बनाने, शिक्षित करने और कल्पना करने की अपनी तरह की पहली पहल के लिए एनआरआई बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने शुरुआत श्री बांके बिहारी लाल और श्री राधारानी के जयकारों से की जिसके बाद पूरे पांडाल में राधे राधे के जयकारे गूंज उठे और इसके साठ ही उन्होंने श्रीमद् भागवत के बारे सभी उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया व युवाओं को आगे बढ़ने पर दिया जोर क्यों कि वे दुनिया का भविष्य हैं।

इस मौके पर कार्यक्रम को निमिषा माधवानी, यूके में युगांडा के एचआई कमिश्नर लार्ड सरज पॉल, लार्ड करण बिलिमोरिया, आरटी ने भी संबोधित किया। इस दौरान थॉमस ताबेव्या उपाध्यक्ष लोकसभा, युगांडा गणराज्य, अर्जुन सुधू, उप महासचिव, राष्ट्रमंडल मनु जगमोहन सिंह, महासचिव एनआरआई संस्थान हामिद इब्राहिम, सुरेश यादव महासचिव मिस इंग्लैंड 2022 जेसिका एशले और अंगिए बिसले डायरेक्टर ऑफ मिस इंग्लैंड लिमिटेड ने सहभागिता की।

इस महत्वपूर्ण सम्मान की जानकारी मिलते ही देश-विदेश लोगों ने और सारस्वत ब्राह्मण समाज के लोगों ने बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?