राजनीति

विवाद खड़ा करने की रमेश की प्रवृत्ति कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही: BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीति आयोग की बैठक पर जयराम रमेश की टिप्पणी की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता किसी न किसी मुद्दे पर विवाद पैदा करने की खुद की प्रवृत्ति के कारण अपनी पार्टी को खत्म कर देंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘यह देश के विकास के लिए निर्णय लेने के वास्ते टीम इंडिया की बैठक है। जयराम रमेश इसमें भी खामियां ढूंढ़ रहे हैं।’’
नीति आयोग को एक ‘‘अयोग्य’’ निकाय बताते हुए कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी रमेश ने केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इसकी बैठक ‘‘पाखंड एवं ध्यान भटकाने’’ की एक और कवायद है।
हुसैन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सरकार द्वारा बुलाई गई हर बैठक में कुछ न कुछ खामियां ढूंढ़ते रहते हैं ताकि कोई विवाद पैदा हो सके।

उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘जयराम रमेश कांग्रेस की राम-राम करके ही छोड़ेंगे।’’
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां शुरू हुई।
बैठक का विषय है ‘विकसित राज्य के लिए विकसित भारत 2047’।
भाजपा प्रवक्ता ने नीति आयोग की बैठक को ‘टीम इंडिया की बैठक’ बताया और इस पर आपत्ति जताने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा।
हुसैन ने कहा, ‘‘नीति आयोग देश की एक बड़ी संस्था है। यह देश के लिए नीतियां बनाती है। इसकी बैठक में देश के विकास के लिए मुख्यमंत्रियों समेत कई प्रख्यात लोग एक साथ बैठते हैं। कांग्रेस ने इस पर भी आपत्ति जतानी शुरू कर दी है।’’
भाजपा नेता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर भी कटाक्ष किया।
उन्होंने एक गीत की पंक्ति दोहराते हुए कहा, ‘‘बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते।’’
हुसैन ने कहा, ‘‘हाल ही में वह आंबेडकर छात्रावास में राजनीति करने के लिए बिहार गए थे। अब उन्हें पुंछ और उरी के लोगों की याद आ रही है।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से शनिवार को मुलाकात की।
उन्होंने गोलाबारी से हुई क्षति को एक ‘‘बड़ी त्रासदी’’ बताया और पीड़ितों की व्यथा को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का संकल्प लिया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने पुंछ का दौरा किया और प्रभावित लोगों से एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। इनमें सात मई से 10 मई के बीच हुई गोलाबारी में अपने सदस्यों को खोने वाले परिवार भी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button