वर्ष 2013 में खरीदे प्लाट की पक्की रजिस्ट्री होने के बावजूद पूर्व फौजी को कब्जे के बदले मिल रही हैं धमकियां
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, कोतवाली के संपूर्ण समाधान दिवस पर भी अनेक दरख्वास्त देकर पैरवी करते रहने के बावजूद दबंगों से नहीं करा पाया अपने प्लाट को कब्जा मुक्त।
बडौत। वर्ष 2013 से पक्की रजिस्ट्री तथा बार बार पैरवी करते रहने के बावजूद पूर्व फौजी को नहीं मिल पाया कब्जा। इस दौरान तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, कोतवाली के संपूर्ण समाधान दिवस पर भी अनेक दरख्वास्त देकर पैरवी करते रहने के बावजूद दबंगों से नहीं करा पाया अपने प्लाट को कब्जा मुक्त।
इस बार भी कोतवाली में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर समस्या सुन रहे एसडीएम अमरचंद वर्मा को पूर्व फौजी ने ज्ञापन सौंपा व बताया कि, प्लाट पर दबंगो ने कब्जा किया हुआ है। ज्ञापन में बताया कि, कई बार शिकायत पुलिस प्रशासन को भी की जा चुकी है, मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। एक्स मिलिट्री मैन ने दबंग लोगों से कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।
पूर्व फौजी ने बताया कि ,पुलिस की मिली भगत से प्लांट पर कब्जा दबंग लोगों ने जमा रखा है।एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।पूर्व फौजी ओमपाल सिंह का कहना है कि, उसने बडौत में वर्ष 2013 में एक प्लाट खरीदा था , जिसकी पक्की रजिस्ट्री भी मोजूद है।अब वह उक्त प्लाट को बनाने के लिए गया ,तो वहां पर दबंगो ने अपना कब्जा कर लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाने में समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में ओमपाल सिंह रीता देवी राकेश विश्वकर्मा नरेश वर्मा, हरिभूषण उपाध्याय,मनोज कटारिया,अनिल महादेव सत्य प्रकाश जांगिड़ आदि मौजूद रहे।