रोजगार मेले में उमड़े युवा बेरोजगार, आठ कंपनियों ने 194 को दिए प्रस्ताव पत्र
बामनौली में हुआ ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का अयोजन
बिनौली। बामनौली के बागपत आईटीआई परिसर में मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले का अयोजन हुआ। जिसमे आसपास के गांवों से आए 398 बेरोजगार युवाओं ने साक्षात्कार दिया।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित मेले का शुभारंभ पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षित युवाओं के उत्थान के लिए रोजगार जरूरी है। आज देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है।
अभिभावक अपनी संतान को मेहनत मशक्कत करके शिक्षा दिलाते हैं, लेकिन फिर भी उन्हे रोजगार नही मिलता जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी के पीछे नही भागना चाहिए। जब भी अवसर मिले तभी प्राइवेट नौकरी कर लेनी चाहिए। क्योंकि निजी क्षेत्रों में कार्य करने वाले ही ज्यादा उन्नति करते हैं। इस दौरान उन्होंने मेले में आई कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को आफर लेटर भी दिए। मेले में पहुंचे 800 युवाओं में से 398 ने साक्षात्कार दिया। जिनमे से 194 का चयन हुआ।
इन कंपनियों में चयन रोजगार मेले में पुखराज हेल्थकेयर, फ्रीडम एंप्लॉयबिलीटी, न्यू इंडिया इंजीनियरिंग, वेब टेक आईटी सॉल्यूशन, गोरी प्रोडक्शन, एमएसएमई प्रोडक्शन कौंसिल, एकेएम फेब्रिकेटर, रिलाईबल ग्रुप ऑफ कंपनी सहित आठ कंपनियों ने युवाओं का प्लेसमेंट किया। आयोजन में जिला युवा सेवा योजना अधिकारी विपिन कुमार, नोडल अधिकारी नीरज कुमार, मेला प्रभारी देवेंद्र शर्मा, प्रबंधक तेजपाल सिंह, प्रधानाचार्य मंजीत चहल, विरेश तोमर, धर्मेंद्र तोमर, जसबीर सिंह, सुनील तोमर, मोहित जैन, नईमुद्दीन अंसारी, आशुतोष आदि मौजूद रहे।