राष्ट्रीय मतदाता दिवस का तहसील स्तरीय भव्य आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
मवाना, मेरठl राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में तहसील स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार मवाना आकांक्षा जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक एवं प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक एवं प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह ने आकांक्षा जोशी तहसीलदार को बुके, अंग वस्त्र, वेज, कैप तथा प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया उसके उपरांत मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई आकांक्षा जोशी ने बताया कि अच्छे लोकतंत्र के लिए हमें अपने मताधिकार का बढ़-चढ़कर प्रयोग करना है मवाना तहसील के अंतर्गत एक नया आया स्थापित करना है तथा स्वीप के अंतर्गत जागरूकता अभियान को प्रदेश स्तर पर एक अपना वर्चस्व बनाना है भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस को एक त्यौहार की तरह मानने के आदेश निर्गत किए गए थे क्योंकि इस दिन है हम सभी सच्ची श्रद्धा के साथ एक शपथ लेते हैं कि हम बिना किसी लोग लालच के बिना किसी धर्म जाति वर्ग से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का अपने देश के उत्थान में प्रयोग करेंगेl
आज के कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाता धर्मपाल तथा फैजान तथा दिव्यांगजन रामकुमार व मनोज वर्मा तथा पहली बार मतदाता सूची में नाम अंकित करने प्राची, जारा ,सादान , अशर्फियां को मतदाता पहचान पत्र तथा फूल देकर सम्मानित किया आज के कार्यक्रम में रजिस्टर कानून को अजय अग्निहोत्री लेखपाल कुमारी स्वामी विनय कुमार सुपरवाइजर संजीव संदीप अतुल विजेंद्र नरेंद्र आदि को भी सम्मानित किया गया तहसील स्तर पर स्वीप के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाचार्यो एवं नोडल अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन विभा जैन तथा इल्मा ने किया , दिन प्रतिदिन जागरूकता अभियान में अपना उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने समाज छात्र-छात्राओं तथा वहां पर उपस्थित अतिथियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से विशेष कुमार, शिवानंद शर्मा ,सुनील गिर, राजीवl कुमार, सचिन कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा l