मुजफ्फरनगर
Trending
राज्यमंत्री संजीव बालियान ने अनुसूचित जाति के हजारों लोगों को बांटे बीज व कृषि उपकरण
चरथावल। कस्बे के कमला फार्म हाउस में आयोजित अनुसूचित जाति उप-योजना कार्यक्रम के अंतर्गत रबी फसल की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं बीज वितरण कार्यक्रम में हजारों अनुसूचित जाति के किसानों को राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बीज एवं कृषि उपकरणों का वितरण किया।कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने सम्बोधित करते हुए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
चरथावल कस्बे के रोहाना तिराहे पर स्थित कमला फार्म हाउस में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनुसूचित जाति उप-योजना कार्यक्रम के अंतर्गत रबी फसल की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं बीज वितरण कार्यक्रम में हजारों अनुसूचित जाति के किसानों को राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बीज एवं कृषि उपकरणों का वितरण किया।कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने सम्बोधित करते हुए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश व देश की सरकार बिना भेदभाव के हर कार्य करने में लगी है।हर गरीब किसान के पास हर तरह की सुविधा पहुंचने का सरकार कार्य कर रही है।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग मांगते हुए कहा कि दलित समाज इस बार बीजेपी के साथ जुड़े।उनका भाजपा में सम्मान होगा और किसी भी तरह का शोषण नही होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र पूर्व प्रधान व संचालन डॉक्टर विपिन त्यागी ने किया कार्यक्रम में चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुण्डीर,बघरा प्रमुख गौरव पंवार,सपना कश्यप,प्रधान संगठन के जिला प्रभारी एवं अध्यक्ष अशोक पुण्डीर,बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मनीष गर्ग,कुशलपाल पुण्डीर,लोकेश पुण्डीर,संजय धीमान,प्रशांत त्यागी, संजय आदि मौजूद रहे।