राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हेतु बागपत में AIIMS स्थापित कराने के लिए मांग पत्र सौंपा
राष्ट्रीय लोकदल के संसदीय दल के नेता बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान जी ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री जेपी नड्डा जी को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हेतु जनपद बागपत में AIIMS स्थापित कराने के लिए मांग पत्र सौंपा।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के संसदीय दल के नेता बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान जी ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री जेपी नड्डा जी को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हेतु जनपद बागपत में AIIMS स्थापित कराने के लिए मांग पत्र सौंपा।
बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान जी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा जी को मांगपत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि बागपत जनपद में AIIMS स्थापित होने पर ग्रामीण परिवेश में रह रहे परिवारों के सस्ता और उच्च स्तरीय उपचार का लाभ मिल सकेगा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी।
उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान होने से छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा मिलेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्देश्य को भी साकार किया जा सकेगा। माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा जी ने बागपत में AIIMS स्थापित करने को लेकर प्रमुखता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर बिजनौर सांसद श्री चंदन चौहान जी भी उपस्थित रहे।