बागपत
Trending

रक्तदाता होते हैं जीवनदाता: जिलाधिकारी

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस समिति, लायंस क्लब अग्रवाल मंडी, भारत विकास परिषद अग्रवाल मंडी, इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी एवं जैन समाज अमीनगर सराय के सहयोग से लालमन दास जैन दिगंबर जैन धर्मशाला अमीनगर सराय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

बागपत। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस समिति, लायंस क्लब अग्रवाल मंडी, भारत विकास परिषद अग्रवाल मंडी, इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी एवं जैन समाज अमीनगर सराय के सहयोग से लालमन दास जैन दिगंबर जैन धर्मशाला अमीनगर सराय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉक्टर राजकमल यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदाता एक तरह से जीवनदाता होता है। किसी भी व्यक्ति को दुर्घटना एवं अन्य ऑपरेशन में जीवन बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्त बैंक से तुरंत रक्त उपलब्ध हो जाता है। इस अवसर पर जिला संयुक्त अस्पताल के रक्त बैंक के प्रभारी डॉ अनुराग वार्ष्णेय ने बताया की जरूरतमंद को 24 घंटे आवश्यकता के अनुसार रक्त उपलब्ध होता है। बशर्ते उस ग्रुप का स्टॉक में उपलब्ध हो। इस अवसर पर सीमित के संयोजक जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करते करने से आत्मिक सुख मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लॉयन दीपक गोयल ने की। विशिष्ट अतिथि जॉन चेयरमैन लॉयन ईश्वर अग्रवाल, जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, नगर पंचायत चेयरमैन डॉक्टर मांगेराम यादव, व्यापार संघ के अध्यक्ष राकेश बंसल को माला व पटका पहनाकर और पगड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अभिमन्यु गुप्ता का सर्व समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर 60स्त्री पुरुषों ने रक्तदान किया। सभी का लायंस क्लब की ओर से सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया गया। रक्तदान शिविर में 50 से अधिक व्यक्ति निराश होकर वापस चले गए क्योंकि रक्त बैंक की क्षमता और ज्यादा वक्त संचय कर रखने की नहीं है। अति विशिष्ट लोगों में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में अग्रवाल मंडी टटीरी निवासी राज किशोर गोयल ने 36 वी बार रक्तदान किया। शिविर में कई महिलाओं ने रक्तदान किया। जिसमें मुस्लिम समुदाय से भी महिलाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर दिनेश जैन, लॉयन संजय गर्ग, लॉयन राकेश बंसल, शिवकुमार मित्तल, हंसराज गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अतुल जिंदल, आशीष गोयल सहित अनेक समाज बंधुओं ने शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?