मेरठ
Trending

यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन ;उपजाद्ध एवं सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी ;रजि.द्ध के बैनर के तले एक कार्यक्रम मेरठ गौरव सम्मान समारोह एवं सास्कृतिक संध्या दिल्ली रोड स्थित चैम्बर आॅफ काॅमर्स में आयोजित हुआ

 

मेरठ। यू.पी. जर्नलिस्ट एसोसिएशन ;उपजाद्ध एवं सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी ;रजि.द्ध के बैनर के तले एक कार्यक्रम मेरठ गौरव सम्मान समारोह एवं सास्कृतिक संध्या दिल्ली रोड स्थित चैम्बर आॅफ काॅमर्स में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाज सेवी डा. राजू महरौल ने फीटा काट कर किया व वरिष्ठ समाज सेविका रीना शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नुपुर गोयल ;आईएएसद्ध मुख्य विकास अधिकारी रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत शालिनी जौहरी द्वारा सरस्वति वन्दना से की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को मेरठ गौरव सम्मान से मुख्य अतिथि नुपुर गोयल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मौ. अशरफ ने किया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा शालिनी जौहरी, आरती अरु, अज़रा ख़ान, बीना सहगल, सिमरन सैफी, डा. राना जाफ़री, जुनैद फारुकी, शहज़ाद उस्मान, सागर हिन्दुस्तानी, शाहिद सिद्दीकी, अदनान, शाहिद पप्पू, दिलशाद आलम, नदीम ख़ान, अहसान इलाही, महेश चावला, रवि, शानू, रियासत एक से बढ़कर एक गायन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समाँ बांधा।

कार्यक्रम में अनवर चैधरी (चैधरी मोटर्स), सन्ना ख़ान (एसके ग्रुप), मन्सूर आलम ;व्यापारी नेताद्ध, नदीम एन.बी., नौशाद बल्लू सेठ, नदीम राज, इश्तियाक़ भारती, रवि गुप्ता, शेलेन्द्र राणा, सुनील तनेजा, रवि शर्मा, दिनेश चन्द्रा, चै0 अजय दबथुवा, मनीष शर्मा, अनिल पुरोहित, नीवन मिश्रा, भूषण अरोड़ा, मिन्टू चैधरी, विजय वर्मा, गुलवीर चैधरी, हश्मे आलम शाह फिरोज सैफी ने विशेष अतिथि के रुप में भाग लिया।

मेरठ गौरव सम्मान से क्रिकिट कोच अतहर अली, नैशनल फुटबाॅल प्लेयर रितिका भड़ाना, गार्गी चैधरी, नैशनल हाॅकी प्लेयर डा. विनीत त्यागी, रवि शर्मा, कमलेश कुमार, साहित्यकार मौ. फुरक़ान, ऐशियाड एथलिट प्रीतिपाल, रवि कुमार, ज़ैनब ख़ातून (पावन लिफ्टर), फात्मा ख़ातून (पैरा एथलिट), कोच प्रफुल्ल त्यागी, अलीमुद्दीन (बाॅडीबिल्डर), रवि शर्मा, डी.सी. वर्क (पत्रकार), पम्पोश कुमार (राष्ट्रीय वाॅलीबोल खिलाड़ी), राष्ट्रीय शिक्षक पुरूस्कार विजेता ऋषिपाल सिंह, मौ. मतीन अन्सारी, फिल्म निर्देश रविन्द्र सिंह, उपान्यासकार फख़रे आलम, पदम् श्री शीशराम, इन्दु प्रजापति प्रोफेसर फाईन आर्ट को सम्मानित किया गया।

सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष एवं निर्देशक जुनैद फारुकी व यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के प्रान्तीय सचिव व जिलाध्यक्ष चैधरी गौरव सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को हृदय से आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?