मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में जहां एक तरफा मेट्रो ट्रेन का काम चल रहा है तो वही मेरठ सबसे लंबी टनल भी बनेगी। बता दें,कि दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल मेरठ में सबसे लंबी सुरंग से होकर गुजरेगी।
इसके लिए मेरठ के बीचो-बीच भैंसाली बस अड्डे पर सुरंग खुदाई का काम शुरू हो चुका है। 1.8 किलोमीटर लंबी ये टनल शहर के बीच से होकर गुजरेगी और सड़क के ऊपर यातायात जारी रहेगा और नीचे सुरंग में रैपिड ट्रेन गुजरती रहेगी।
इसी के साथ दिल्ली-गाजियाबाद, मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए तीन अंडरग्राउंड स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। मेरठ सेंट्रल भैंसाली बस अड्डा और बेगमपुल तीनों जगह अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने का काम भी शुरू हो चुका है और इस टनल से ही तीनों स्टेशनों को जोड़ने का काम भी होगा।
भैंशाली से मेरठ सेंट्रल के बीच यह टनल मेरठ में बनाई जाने वाली सबसे लंबी टनल होगी, जिसकी लंबाई लगभग 1.8 किलोमीटर होगी।
भैंसाली में मेरठ सेंट्रल के बीच दोनों के आने और जाने के लिए दो अलग-अलग चैनल बनाई जा रही है। भैंसाली से बेगम पुल के बीच लगभग 1 किलोमीटर लंबी टनल बनाई जाएगी। ट्रेन के आने-जाने के लिए दो सुरंगे बराबर-बराबर बनाई जा रही है।