राजनीति
Trending

मोदी सरकार के आठ साल में जनता पर हुए अत्याचार: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि आठ साल पहले लुभावने नारों के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार के सारे नारे खोखला साबित हुए हैं और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसने देश की जनता को सिर्फ धोखा ही दिया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि आठ साल पहले लुभावने नारों के साथ सत्ता में आई मोदी सरकार के सारे नारे खोखला साबित हुए हैं और बड़े-बड़े सपने दिखाकर उसने देश की जनता को सिर्फ धोखा ही दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन और संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने माेदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आठ साल में अच्छे दिन का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय वादा था लेकिन सही बात यह है कि इस दौरान अच्छे दिन 3,4 उद्योगपतियों, बैंको को लूटकर भागे भगोड़ों और उन 140 लोगों के आए जिनकी आमदनी कोरोना में कई गुना बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में 60 लाख छोटे उद्योग तालाबंदी की कगार पर पहुंचे हैं और 12 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी गई है। इस दौरान सवा करोड़ से ज्यादा महिलाओं की नौकरी गई है और महंगाई 15 फीसद तक बढ़ गई है लेकिन इस बारे में सरकार कोई चिंता नहीं कर रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश ही नही वैश्विक स्तर पर भी इस दौरान भारत की छवि धूमिल हुई है और देश में भूखमरी का आंकड़ा 55 से बढ़कर 101 पर आ गया है। सामाजिक प्रगति का आंकड़ा 102 से बढ़कर 115 और लोकतांत्रिक मूल्यों के स्तर पर देश 27 से 46वें स्थान पर पहुंच गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि आठ साल में इस सरकार ने लोगों को लूटा है और इस दौरान सब्सिडी 12 प्रतिशत कम की गई है। उत्पाद शुल्क कई गुना बढ़ाकर महंगाई बढ़ा दी है जिससे देश की जनता की कमर टूटी है।
उन्होंने आंकड़ों की हेराफेरी कर सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि सरकार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दे तो पेट्रोल-डीजल की कीमत कम से कम 30 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?