मोदीपुरम में करंट लगने से कांवड़िए की मौत, हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहा था शिवभक्त
मोदीपुरम में गुरुवार सुबह-सुबह एक कांवड़ शिविर में आए कांवड़िए की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि हरिद्वार से जल लेकर लौट रहा कांवड़िया शिविर में आराम कर रहा था।
मेरठ। मोदीपुरम में गुरुवार सुबह-सुबह एक कांवड़ शिविर में आए कांवड़िए की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि हरिद्वार से जल लेकर लौट रहा कांवड़िया शिविर में आराम कर रहा था। तभी अचानक बल्ली पर बंधे पंखे से ग्रिल में करंट उतर गया। कांवड़िए को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मोदीपुरम फेस वन एम 7 मेन मार्किट के सामने गुरुवार सुबह नरेश लखानी के कावड शिविर में पंखे में करंट उतरने के कारण दिल्ली के उतम नगर के रहने वाले कांवड़िया प्रदीप कुमार की मौत हो गई। कावड़िया को पुलिस ने इलाज के लिए एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। कावड़ शिविर के लोगों का कहना है कि कावड़िया प्रदीप कुमार आज सुबह 4 बजे करीब नाहाकर शिविर में आराम करने के लिए आया था ओर वह बल्ली पर बंधी पंखे की ग्रिल को खींचकर अपने तरफ को कर रहा था तभी उसी दौरान ग्रीन में करंट उतर आया और उसके कंरट लग गया था।