राज्य
Trending
मुख्यमंत्री से बिजली की दरें घटाने व व्यापारियों को पेंशन दिलाने की मांग
कोरोना महामारी की मार झेल रहे व्यापारियों को प्रस्तावित बजट में व्यापारियों के लिए बिजली की दरें घटाने एवं प्रति किलो वाट लिए जाना वाला सर चार्ज भी हटाने कु मांग की है।
बागपत। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बागपत जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजकर मांग की कि कोरोना महामारी की मार झेल रहे व्यापारियों को प्रस्तावित बजट में व्यापारियों के लिए बिजली की दरें घटाने एवं प्रति किलो वाट लिए जाना वाला सर चार्ज भी हटाने कु मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने भेजे गए पत्र में कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के रजिस्टर्ड जीएसटी एवं आयकर देने वाले व्यापारियों को वृद्धावस्था पेंशन कम से कम 5 हजार रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया जाए। इससे लोग जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी उत्साहित होंगे। जीएसटी में दुर्घटना बीमा 20 लाख का किया जाए। इससे व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल मिलेगा।