महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलसा करते हुऐ घटना में संलिप्त मुख्य हत्यारोपी 25 हजार रुपये के इनामिया सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलसा करते हुऐ महिला की हत्या की घटना में संलिप्त मुख्य हत्यारोपी 25 हजार रुपये के इनामिया सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में 20 हजार रुपये नकदी, आलाकत्ल अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। जमीनी विवाद व अवैध सम्बन्धों के चलते की गई थी महिला की हत्या। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व दिल्ली में हत्या, लूट, डकैती, चोरी व बलवा आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 25 दिसंबर को थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुड़लिया में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी, सिम्भावली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। इस सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर मुकदमा दर्ज किया गया था, मृतका की शिनाख्त जनपद गाजियाबाद निवासी के रूप में हुई थी। थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा घटना का खुलसा करते हुए नया बाईपास खुडलिया से हरोडा अन्डर पास की तरफ आने वाला रास्ता से घटना में संलिप्त मुख्य हत्यारोपी 25 हजार रुपये के इनामिया ग्राम सदरपुर थाना मधुबन बापूधाम जनपद गाजियाबाद निवासी बिजेन्द्र उर्फ बिरजू पुत्र लख्मीचन्द सहित दो अभियुक्त कस्बा डासना छप्पर गाजियाबाद निवासी शकील पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 20,230 रुपये नकदी, आलाकत्ल अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।