महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी से मिले इंडियन ओलम्पिक्स संघ की प्रेडिडेंट आदि
राष्ट्रपति महोदया ने अपनी पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए पी टी ऊषा के अविस्मरणीय रेकॉर्ड्स को एतिहसिक बताया और अपने स्वर्गीय पति को याद करते हुये कहा कि वो ओलंपिक्स और खेलों के प्रसारण कॊ बहूत शौक से देखते थे
मुज़फ्फरनगर(संजय धीमान)। इंडियन ओलंपिक्स संघ की प्रेसिडेंट उड़न परी पी टी ऊषा व उनके पति श्रीनिवासन व मुजफ़्फ़रनगर निवासी सुनयना प्रकाश जो इंडियन ओलिमपिक्स संघ की प्रेसीडेंट की लीगल समिती की चेयरपर्सन हैं व अमित प्रकाश (उधोगपति ) ने आज महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपती भवन में भेंट की ।ओलिमपिक्स 2024 का आगाज़ 26 जुलाई को पेरिस में हो रहा है इसलिये टीम इंडिया की तरफ से महामहिम का आशीर्वाद लिया।
राष्ट्रपति महोदया ने अपनी पुरानी स्मृतियों को याद करते हुए पी टी ऊषा के अविस्मरणीय रेकॉर्ड्स को एतिहसिक बताया और अपने स्वर्गीय पति को याद करते हुये कहा कि वो ओलंपिक्स और खेलों के प्रसारण कॊ बहूत शौक से देखते थे और साथ ही साथ राष्ट्रपति ने सब खिलाडियों के लियॆ शुभकामनायें दी और कहा कि उन्हें पिछले बार से ज्यादा मेडल लाने चाहिये।
माननीय राष्टपति ने अमित प्रकाश से जब उनके व्यासायिक प्रष्टभूमि के बारे में पूछा तो अमित प्रकाष ने बताया की उनका उद्योग बायो-वेस्ट और एग्रीकल्चर वेस्ट से सी ऐन जी गैस बनाता हैं जिस पर महामहिम ने कहा की वेस्ट से ऊर्जा बनाना आज के समय की सबसे बड़ी मांग हैं। दंपति ने राष्ट्रपती को एक एलोवेरा जेल के वेस्ट से बना विशेष प्रकार का शॉल व एक चित्र उपहार स्वरुप दिया, महामहिम ने भी आशीर्वाद स्वरूप अपना आधिकारिक चित्र हस्ताक्षर कर के भेंट किया।