राज्य
Trending
भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन
कैरियर व्हील्स इंडस्ट्रीज में किया गया अभ्यास
शामली। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शामली एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 8वीं बटालियन गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित कैरियर व्हील्स इंडस्ट्रीज में भूकंप से बचाव के लिए मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान भूकंप से प्रभावित लोगों के बचाने का अभ्यास किया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को इंडस्ट्रीयल एस्टेट स्थित कैरियर व्हील्स इंडस्ट्रीज प्रा.लि. में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शामली एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 8वीं बटालियन गाजियाबाद के संयुक्त तत्वावधान व एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में भूकंप से बचाव हेतु माक ड्रिल का आयोजन किया गया। एडीएम ने अधिकारियों को भूकंप माक ड्रिल व अन्य आपदाओं सेे बचाव में विभागवार अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के प्रति क्या करें क्या न करें के प्रति अवगत कराया। माक ड्रिल में 8वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम कमांडर रविन्द्र सिंह असवाल व उनकी टीम के इंसपेक्टर सत्यवीर सिंह द्वारा भूकंप के दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को आधुनिक तकनीक से बचाकर सुरक्षित निकालना, प्रभावित व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देते हुए एम्बुलैंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाना आदि बचाव के तरीकों से अवगत कराया। जिला आपदा विशेषज्ञ नेहा दूबे द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी जनपद के आईआरएस इंसिस्टेंट रिस्पांस सिस्टम की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए सभी आधिकारियों को इसके प्रति अवगत कराया। माक अभ्यास कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, संबंधित उपजिला अधिकारी एवं तहसीलदार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पुलिस, सिंचाई, नगर निकाय, पशुपालन, कृषि, शिक्षा, विद्युत, जल निगम, होमगार्ड व सूचना विभाग, एनडीआरएफ के टीम कमांडर व उनके सदस्य, आदि व कैरियर विल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के महानिदेशक आशीष जैन एवं उनके अन्य सभी स्टाफ आदि सहित जनपद स्तरीय सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व जनपद के अन्य हितभागी उपस्थित रहे।