भाजपा ने हरिद्वार से जल लेकर आये कांवड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
तहसील क्षेत्र के बरनावा गॉव के पास भाजपा ने बुधवार को गलहैता मार्ग पर हरिद्वार से जल लेकर आये कांवड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।
बडोत। तहसील क्षेत्र के बरनावा गॉव के पास भाजपा ने बुधवार को गलहैता मार्ग पर हरिद्वार से जल लेकर आये कांवड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कावड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिवर लगाया है। कहा कि श्रावण मास में कांवड़ियों की सेवा साक्षात शिव की सेवा है। कावड़ यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों में निशुल्क इलाज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की सेवा के लिए प्रशासन की सहायता सें जगह-जगह चिकित्सा शिविर लगायें है। सभी कावड़िया उसका लाभ उठाएं।
जिला मीडिया प्रभारी व फिजियोथैरेपिस्ट पवन शर्मा ने बताया कि कावड़ियों को दवाइयां, मरहम पट्टी, गरम पट्टी मालिश की पूरी व्यवस्था शिविर में उपलब्ध होगी।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजीव धामा, मंडल महामंत्री डॉ अशोक ठाकुर, डॉ नरेन्द्र कुमार, सोहराज मनी, शिखर, शिवम्, टिटू आदि मौजूद रहे