भाजपा कार्यकर्ताओं में मवाना से मुजफ्फरनगर के लिए रोडवेज बस चालवाने की मांग
यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश खटीक से मिलकर मवाना से मुजफ्फरनगर तक रोडवेज बस चलवाने की मांग की है।
मवाना (संवादाता आरके विश्वकर्मा)। यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री दिनेश खटीक से मिलकर मवाना से मुजफ्फरनगर तक रोडवेज बस चलवाने की मांग की है। राज्यमंत्री ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। बुधवार को भाजपा नेता अमित गोयल, विनीत अहलावत, ओमवीर प्रजापति, डॉक्टर करनैल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री दिनेश खटीक से मिलकर मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि यात्रियों को मवाना से लेकर बहसूमा, रामराज आदि लोगो को मुजफ्फरनगर आने जाने लिए समस्या आती है। जिसमें मवाना से मुजफ्फरनगर के लिए बसे चलवाई जाये। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने तुरंत आरएएम मेरठ को फोन कर कार्यकर्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए कहा। आरएएम ने जल्द ही मवाना से मुजफ्फरनगर के लिए बसे चलवाई जाये का आश्वासन दिया है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कार्यकर्ताओं को कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होगा तो परिवहन मंत्री के समझ रखा जायेगा।
सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला संगठन मंत्री अंकुर सनी उर्फ राजा भैया ने राज्य मंत्री दिनेश खटीक से फोन पर वार्ता कर ज्ञापन उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर बताया मवाना कस्बे से मवाना से मुजफ्फरनगर चलने वाली प्राइवेट 100 नंबर रोज लगते हैं मवाना से मुजफ्फरनगर के लिए रोडवेज बसों का संचालन भी कराई जाना अति आवश्यक है क्योंकि शाम 6:00 बजे से प्राइवेट बसें बंद हो जाती हैं और यात्रियों को बड़ी ही समस्या का सामना करना पड़ता है।
उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था मवाना से मुजफ्फरनगर के लिए रोडवेज बसों का संचालन कराए जाना आवश्यक है।
जिला अध्यक्ष अमित उपाध्याय जिला संगठन मंत्री अंकित सैनी उर्फ़ राजा भैया प्रदेश महासचिव आरके विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष महिला विंग मोहिनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष स्वाति सिंह आदि उपस्थित रहे।