uttar pradesh

बारावफात के जुलूस के दौरान ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौत

बाराबंकी जिले के रामनगर कस्बे में बारावफात जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

बाराबंकी जिले के रामनगर कस्बे में बारावफात जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक ने मामले में लापरवाही सामने आने पर चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सोमवार की रात रामनगर कस्बे में बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था, जिसे देखने गई इश्तियाक की पुत्री 14 वर्षीय सबा को तहसील जाने वाले मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

किशोरी को सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रामनगर थाने के निकट हंगामा किया।

सड़क दुर्घटना से आक्रोशित एक विशेष समुदाय के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क जामकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने लोगों को समझा बूझकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर व तीन सिपाही जय चंद्र, ओम प्रकाश, दिनेश पाल को निलंबित कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों को शांत कराया गया और जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× How can I help you?